बूझो तो जानें
प्राणी जगत में मिलता यह
एक ऐसा विचित्र जीव है
जिस पर आज टिकी हुई
इस मरू-जीवन की नींव है.
मरुस्थल का जहाज़ कहलाता
हर मुश्किल आसान बनाता
रेतीली राहों पर चल कर
सब को अपनी मंजिल पहुंचाता.
सूखे के दिनों में कुछ न मिलता
कम चारे पानी पर रहता
काम मगर फिर भी यह करता
मेहनत से कभी न डरता.
अकाल से पीड़ित देहातों में
इनकी महिमा न्यारी है
इसका दूध है जीवन अमृत
जो स्वास्थ्यवर्धक गुणकारी है
हिंदी साहित्य में बाल लेखन एक उपेक्षित सी विधा बन कर रह गया है.इस स्थिति में इस दिशा में कोई भी प्रयास सराहनीय है.शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंbahut sundar prastuti
जवाब देंहटाएंबाल लेखन में सराहनीय योगदान
जवाब देंहटाएंराजस्थान में स्कूलों में ऊंट पर निबंध लिखना सिखाया जाता है | बच्चों को यह कविता भी बहुत पसंद आएगी |
जवाब देंहटाएं