आओ हम सब पेड़ लगाएं
जीवन एक आदर्श बनाएँ!
कहीं भी जाएँ, कहीं से आएं
अपने पेड़ से मिलकर जाएँ
अपनी व्यथा जिसे कह पाएं
ऐसा जीवन-साथी बनाएं.
आओ हम सब पेड़ लगाएं
जीवन एक आदर्श बनाएँ!
पेड़ों से हरियाली आए
जीवन में खुशहाली आए
वर्षा लाएं, प्रदूषण मिटाएं
पेड़ हमारे बहुत काम आएं
आओ हम सब पेड़ लगाएं
जीवन एक आदर्श बनाएँ!
पेड़ों पर निर्भर सब पक्षी
शाकाहारी हों या परभक्षी
पेड़ों की छाया में आकर
सब अपनी थकान मिटाएं
आओ हम सब पेड़ लगाएं
जीवन एक आदर्श बनाएँ!
–अश्विनी
रॉय ‘सहर’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें