My expression in words and photography

शनिवार, 7 सितंबर 2013

गीत

देखो देखो, हाँ देखो, हाँ देखो दोस्तो
यूं न देखो, तुम देखो, न देखो दोस्तो.

अच्छी होती, है अच्छी, अदाएँ दोस्तो
नहीं होती, हैं अच्छी, जफ़ाएं दोस्तो
देखो देखो, हाँ देखो, हाँ देखो दोस्तो
यूं न देखो, तुम देखो, न देखो दोस्तो. 1

तुम हो अच्छे, तो अच्छी, है दुनिया दोस्तो
वरना कुछ भी, नहीं है, ये दुनिया दोस्तो
देखो देखो, हाँ देखो, हाँ देखो दोस्तो
यूं न देखो, तुम देखो, न देखो दोस्तो. 2

ये जो नफरत, है नफरत, बुराई दोस्तो
कर लो प्यार, मिटा दो, बुराई दोस्तो
देखो देखो, हाँ देखो, हाँ देखो दोस्तो
यूं न देखो, तुम देखो, न देखो दोस्तो. 3

जो है तेरा, है मेरा, हाँ मेरा दोस्तो
जो है मेरा, हाँ मेरा, वो सबका दोस्तो
देखो देखो, हाँ देखो, हाँ देखो दोस्तो

यूं न देखो, तुम देखो, न देखो दोस्तो. 4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें