जिन्दगी का है सुन्दर निशान
चिड़िया
छोटी होकर भी सबसे महान चिड़िया.
माना
कि देखने में बहुत छोटी है तू
मगर नहीं
छोटी ये उड़ान
चिड़िया.
भांप लेती हो खतरों को दूर से
ही तुम
बहुत ऊंची है तेरी मचान चिड़िया!
हर दम कुछ सुनाती ही रहती हमें
चीं चीं करती ये तेरी ज़ुबान
चिड़िया.
तेरी ताकत का कोई जवाब ही नहीं
क्या टिकेगा तेरे आगे विमान
चिड़िया.
बच्चे भी देखकर खुश हो जाते
तुम्हे
ऐसी सुन्दर है तेरी पहचान
चिड़िया.
नहीं दुश्मन कोई दुनिया में ‘सहर’
दोस्ती है फकत तेरा ईमान
चिड़िया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें