उम्र गुज़र गई यूं ही
यादों के सहारे
कोई हमको भूल गया
किसी को हमने भुला दिया.
उम्र गुज़र गई यूं ही...
जीवन में चलते चलते
लोग मिलते रहे
बढ़ने लगे जब आगे
तो फिर कारवां हुआ.
कोई आगे को बढ़ गया
कोई पीछे ही रह गया
कोई हमको भूल गया
किसी को हमने भुला दिया.
उम्र गुज़र गई यूं ही...
अपने अपनों का साथ
हर किसी को मिले
सबको मिले वो यार
जो प्यार अच्छा लगे.
यूं ही प्यार करते करते
बस प्यार हो गया
कोई हम को भूल गया
किसी को हमने भुला दिया.
उम्र गुज़र गई यूं ही...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें