My expression in words and photography

बुधवार, 7 नवंबर 2012

एक प्रश्न


अक्षम्य अपराध है इनका 
कल इन्होंने देखा
एक मासूम का
खून होते हुए
देखा एक अबला 
नारी की अस्मत लुटते हुए
और देखा बार बार
बाल-शोषण होते हुए
फिर भी खामोश रहीं ये 
देखा है इन्होंने न जाने
कितने जुल्म होते हुए
लेकिन सब अनदेखा किया
डाली है इन्होंने
बुरी नज़र 
न जाने कितनों पर
और कितनी बार  
घोर पापी हैं ये 
इन्हें कठोर दंड मिले
लेकिन कौन देगा
इनको दंड  
जब एक ही हों 
मुंसिफ और मुजरिम
शायद आपको भी
यकीं न आये
क्योंकि यह जुर्म
अपनी आँखों ने किया है
क्या अंतर्मन गवाही देगा
खुद को दोषी मान कर
अगर नहीं तो
फिर कैसे सजा दोगे
अपनी ही आँखों को ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें